कांग्रेस के फिर बिगड़े बोल, आखिर बेलगाम जुबान क्यों? घिर गए कमलनाथ, कैसे सफाई दे कांग्रेस? इन मुद्दों पर बीजेपी नेता इमरती देवी ने कहा, शिवराज सिंह ने सोनिया जी को पत्र लिखा है. मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर देश के गृहमंत्री तक से इस बात की शिकायत करूंगी. जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तब मैं जब उनके दफ्तर जाती थीं तो वो उठकर खड़े हो जाते थे, ताकि मुझे बैठने का मौका नहीं मिले, क्योंकि मैं एक दलित महिला हूं. मध्य प्रदेश में एससी का एक भी वोट कांग्रेस को कभी नहीं मिल पाएगा. मैं कमलनाथ पर एससी/एसटी के तहत मुकदमा दर्ज करवाउंगी. अगर कमलनाथ जी को हमारे मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने सबक नहीं सिखाया तो मैं चैन से नहीं बैठूंगी. मैं सोनिया गांधी से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि वो ऐसे पुरुषों को तुरंत पार्टी से निष्कासित करें. कमलनाथ डबरा में खटिया डालकर बैठ जाओ, लेकिन तुम अगर डबरा की सीट निकाल कर दिखा दो तो मैं जानूं. #WillKamalNathApologize #DeshKiBahas
शिवराज जी और सिंधिया जी ने कमलनाथ को सबक नहीं सिखाया तो मैं चैन से नहीं बैठूंगी : इमरती देवी
New Update
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us