उमर खालिद गिरफ्तार हो सकता है तो कपिल मिश्रा-अनुराग ठाकुर पर FIR क्‍यों नहीं : एहतेशाम हाशमी

author-image
Sushil Kumar
New Update
Advertisment

शाहीन बाग की चिंगारी से कैसे जली दिल्ली? क्‍या उमर खालिद दिल्ली के दंगों का भी मास्टर माइंड है? इस मुद्दे पर राजनीतिक विश्लेषक एहतेशाम हाशमी ने कहा, जो पुलिस का काम है वो फेयर इनवेस्टिगेशन करके अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना है. अगर एक सबूत पर उमर खालिद को गिरफ्तार किया जा सकता है तो फिर कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर पर एफआईआर क्यों नहीं? भारतीय नागरिक होने के नाते ये हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि असली अपराधी को सामने लाएं? आप सभी के बच्चे इस डिबेट को देख रहे होंगे. सबको खुलकर सही बात रखनी चाहिए. कपिल मिश्रा को बीजेपी सपोर्ट करती है. दिल्ली दंगों में आरएसएस का हाथ है? सीनियर आरएसएस नेता दिल्ली के दंगों का साजिशकर्ता रहा है.

#DelhiRiots #DeshKiBahas 

      
Advertisment