New Update
Advertisment
वहीं देश की बहस में लेफ्ट के नेता विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार के मौत के बाद ही ऐसे खुलासे कैसे हो रहे हैं. जब मुंबई में बीजेपी की सरकार थी तब क्या ये लोग ड्रग्स नहीं ले रहे थे. तब क्यों नहीं जागे. लॉ ऑफ द लैंड को लेकर आइए तब बात करिए और कार्रवाई करिए. अगर दीपिका गलत है तो जेल में डालना चाहिए.
#DepikaPadukon #NCB #Drugs