मैं उसके कैद से भाग निकली पर घर के पास आकर उसने हमला बोल दिया : पीड़िता कोमल

author-image
Shailendra Kumar
New Update

पीड़िता कोमल ने बताया, मुझे उसने बहुत बुरी तरह से कैद करके रखा था. जैसे-तैसे मैं वहां से भाग कर निकली. पता नहीं कहां से वह मेरा नंबर पा गया और धीरे-धीरे मेरे घर के आस-पास चक्कर लगाने लगा. वह दोबारा इसी बात का प्रेशर बना रहा था कि तुम मेरा धर्म अपना लो और मेरे साथ चलकर मेरे घर रहो. धर्म परिवर्तन की बात को लेकर उसने मुझ पर दबाव बनाया और चाकू से हमला कर दिया. मैं बहुत मुश्किल से बची. #Terror_Via_LoveJihad #DeshKiBahas

Advertisment
Advertisment