जो इस्लाम की बात करता है उसे मैं मौलाना नहीं मानता हूं : विनोद बंसल

author-image
Sushil Kumar
New Update

कुतुब मीनार-मंदिर वाली जगह पर किसका अधिकार? भगवान विष्णु और जैन तीर्थंकर को क्यों बनना पड़ा पक्षकार? ध्रुव स्तंभ कैसे बना कुतुब मीनार? इन सवालों पर VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, जब लोगों के पास लॉजिक नहीं होता है तो वे लोग इधर-उधर की बातें करते हैं. 1991 का नहीं, ये 1993 का कानून है. इस्लाम धर्म की व्याख्‍या करनेवाले ऐसे ही लोग हैं. अल्पसंख्यकों के लिए कोई कानूनी लड़ाई लड़ता है तो उसमें दिक्कत होती है. जो धर्म की बात करता है वो धर्म गुरु होता, लेकिन जो इस्लाम की बात करता है उसे मैं मौलाना नहीं मानता हूं.#QutubControversy #DeshKiBahas

Advertisment
Advertisment