बॉलीवुड सितारों की शोहरत के सहारे पाकिस्तान की आईएसआई ने भारत के खिलाफ जो कुचक्र रचा था, उसका नेटवर्क अब टूटने लगा है. ब्लैकलिस्टेड रेहान सिद्दीकी, पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश कारोबारी अनील मशर्रत और कश्मीरी टोनी असाई को लेकर हुए सनसनीखेज खुलासों से हड़कंप मचा हुआ है. महाराष्ट्र सरकार ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है. शिवसेना नेता राहुल शेवाले ने इस मुद्दे पर कहा, तीन साल पहले मुझे ईमेल द्वारा रेहान सिद्दीकी की शिकायत मिली थी. रेहान सिद्दीकी एक रेडियो चैनल चलाता है और भारत विरोधी प्रचार करता है. मैंने तब सुषमा स्वराज से भी इसकी शिकायत की थी. विदेश में बॉलीवुड सितारों के कार्यक्रमों से मिले पैसों को आईएसआई में फंडिंग किया जाता है.