बिना पढ़े आपने किताब को थर्ड ग्रेड कैसे बता दिया : सोनाली चितलकर

author-image
Sushil Kumar
New Update
Advertisment

सेक्युलरों के दबाव में दिल्ली दंगों पर किताब क्यों रुकी? दिल्ली दंगे की किताब आने से कौन डरा? किताब से अभिव्यक्ति की आज़ादी को कैसे खतरा? ब्लूम्सबरी इंडिया को किताब छापने से किसने रोका? 'शाहीनबाग' को चमकाएंगे, दंगे की किताब पर रोक लगाएंगे?  इस मुद्दे पर लेखिका सोनाली चितलकर ने कहा, ब्लूम्सबरी ने किताब छापने से मना किया. ये तो 21 तारीख को ही ट्विटर पर क्लियर हो गया था कि ये लोग कौन हैं. ट्विटर पर कांग्रेस समर्थक ने इस मुद्दे को उठाया. ब्लूम्सबरी यूएस ने ब्लूम्सबरी इंडिया पर किताब नहीं छापने का दबाव बनाया. बिना पढ़े आपने ये कहा कि ये थर्ड ग्रेड कि किताब है पूरा देश ये देख रहा है कि बिना पढ़े ही आपने किताब को थर्ड ग्रेड दे दिया है. 

#दिल्ली_दंगों_का_सच #DeshKiBahas #Delhiriot

      
Advertisment