आंदोलन के बहाने 'सिस्टम' क्यों हाईजैक? आंदोलन की आड़ में 'अर्थतंत्र' को नुकसान क्यों? विरोध के नाम पर हुड़दंग, पंजाब में करोड़ों फोन ठप्प, इन मुद्दों पर न्यूज नेशन के एडिटर इन चीफ मनोज गैरोला ने कहा, आज जब हमारे रिपोर्टरों ने फील्ड में लोगों से पूछा कि आपको किसने बताया कि जियो आपकी जमीन खरीदना चाहती है या फिर आपको नुकसान पहुंचाना चाहती है तो लोगों ने कहा कि हमारे नेताओं ने यह बात कही थी. अब नेताओं को ये बात किसने बताई थी और कहां से यह अफवाह फैलती चली गई.#मोबाइल_टावर_को_नुकसान_क्यों #DeshKiBahas