क्यों देश में घट रही है हिन्दुओं की आबादी? पीएम मोदी से किसने लगाई कानून बनाने की गुहार? इन सवालों पर रीतेश्वर जी महाराज ने कहा, आपने दोनों पीड़िताओं को यहां बैठाकर उनका दर्द बयां किया है. ये लव जिहाद, धर्मांतरण और कानून को लेकर जो डिबेट हो रही है, उसमें इन बेटियों के लिए क्या हम सबका ये दायित्व नहीं है कि इनके साथ हुए धोखा और छलावा के खिलाफ न्याय दिलवाएं. इन बहनों के दर्द को सुनने के बाद भी अगर इस कानून के बनने पर किसी को दर्द हो रहा है तो ये मान लेना चाहिए कि ये सोए नहीं बल्कि सोने का नाटक कर रहे हैं.#LoveJihad #DeshKiBahas