हाथरस केस को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मामला पीड़िता के गैंगरेप से शुरू हुआ था और परत दर परत सच्चाई खुलने के साथ ही इस केस में नए-नए खुलासे भी सामने आते गए. गाजियाबाद के दर्शक शालिनी ठाकुर ने कहा कि ये मामला चाहे राजनीतिक हो चाहे किसी के साथ व्यक्तिगत हो यहां हमें न्याय चाहिए. इस मामले में किसी भी कीमत पर हाथरस की बेटी को न्याय मिलना चाहिए.
#HathrasConspiracy #DeshkiBahas