हलाल शरीयत के नाम पर थोपी गई एक पद्धति है, जिससे कई धर्मों के लोगों का रोजगार चला गया : जस्‍टिस पवन कुमार

author-image
Shailendra Kumar
New Update

'हलाल' पर अंधाधुंध कमाई क्या देश की सुरक्षा के लिए खतरा है? समानता के अधिकार के खिलाफ हलाल कारोबार? क्या है हलाल नेटवर्क का आतंक कनेक्शन? हलाल कोरबार पर कैसे लगा सवालों का अंबार? इन सवालों पर पूर्व जज जस्‍टिस पवन कुमार ने कहा, हलाल राइट टू इक्विलिटी के खिलाफ है. हलाल शरीयत के नाम पर थोपी गई एक पद्धति है. हलाल की वजह से कई धर्मों के लोगों को रोजगार चला गया है. संविधान के अनुसार, हमें अधिकार है कि हम क्या खा रहे हैं, उसकी हमें जानकारी हो. अब हर चीजों में हलाल की एंट्री हो गई है.#हलाल_पर_सवाल #DeshKiBahas

Advertisment
Advertisment