370 के नाम पर देशविरोधी हरकतें किसकी? कश्मीर में 'भड़काऊ एजेंडा' कब तक? 370 प्रेमी गुपकार या गुप्तचर? गुपकार गुट के साथ कांग्रेस का हाथ? इस पर सुरक्षा विशेषज्ञ पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ ले.जनरल गुरमीत सिंह ने कहा, आर्टिकल 370 को हटाकर सरकार ने 70 साल पुरानी गलती को ठीक किया है. एक देश में दो संविधान कैसे हो सकता है. एक देश में दो झंडे कैसे हो सकते हैं. आर्टिकल 370 पर एक ऐसा फैसला हुआ है जिसका वापस हो पाना असंभव है.#गुपकार_देशविरोधी_क्यों #DeshKiBahas