कांग्रेस के फिर बिगड़े बोल, आखिर बेलगाम जुबान क्यों? घिर गए कमलनाथ, कैसे सफाई दे कांग्रेस? इन मुद्दों पर बीजेपी प्रवक्ता अपराजिता सारंगी ने कहा, मैं बीजेपी की प्रवक्ता और महिला की हैसियत से कहती हूं कि कमलनाथ जी का बयान और दिग्विजय जी का बयान और तीसरा तारा यादव के विषय में किस तरह से कांग्रेस के नेताओं ने देवरिया में उनका क्या हाल किया था. यह बयान कांग्रेस की सोच का परिचायक है. आखिर इस पार्टी को हो क्या गया है? मुझे लगता है कि हमारे देश में 50 फीसदी जनसंख्या महिलाओं की हैं. कांग्रेस अध्यक्ष जो खुद महिला हैं वो खुद इनसे माफी मंगवाएं और पार्टी से बाहर निकालें. महिलाओं के प्रति आदर की भावना हो और महिलाओं का सम्मान हो. #WillKamalNathApologize #DeshKiBahas