फारूक अब्दुल्ला का चीन-पाकिस्तान प्रेम पुश्तैनी चला आ रहा है, भारत को बर्बाद करने की रचा है साजिश: सुशील पंडित

author-image
Sushil Kumar
New Update
Advertisment

रूट्स इन कश्मीर के संस्थापक सुशील पंडित ने देश की बहस में कहा कि फारूक अब्दुल्ला के पास जुर्मों की एक पूरी लिस्ट है ये पुश्तैनी चीफ मिनिस्टर बनने के बाद ढिठाई पर उतर आया है. इसके मुख्यमंत्री रहते समय ही हम लोगों को कश्मीर से निकाला गया था और आतंकियों को छुड़ाया गया था. अभी पिछले महीने 19 सितंबर को इसने पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की थी. इनका चीन प्रेम पुश्तैनी चला आ रहा है. ये कभी चीन तो कभी पाकिस्तान और शैतान के साथ भी भारत को तबाह करने के लिए साजिशें रचता है.

#WhoTrainsTerrorists #DeshKiBahas #FarooqAbdullah

      
Advertisment