New Update
किसान-केंद्र का संवाद, तो कहां रुकी बात? किसानों के लिए किसने बिछाया भ्रम का जाल? क्या कृषि कानून से किसान का होगा बेड़ापार? इन सवालों पर भारतीय कृषक समाज के अध्यक्ष कृष्णबीर चौधरी ने कहा, किसानों की जमीन को कोई खतरा नहीं है. कृषि कानून को लेकर किसानों को गुमराह किया गया है, इसलिए आज वे परेशान हैं. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के तहत किसान को चेयरमैन बनाने का मेरा सुझाव है. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में कहीं भी जमीन का जिक्र नहीं है.#ReformsForFarmers #DeshKiBahas
Advertisment