New Update
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मैनेजर रहीं दिशा सालियान (Disha Salian) केस में चश्मदीद न्यूज ने नेशन पर कई राज खोले हैं. चश्मदीद ने बताया कि दिशा के साथ चार लोगों ने हैवानियत की थी. सीनियर एडवोकेट उज्ज्वल निकम ने कहा कि आडियो से साफ है कि चश्मदीद इस केस का गवाह है. चश्मदीद दिशा मामले के इतने दिनों के बाहर क्यों आया. अगर चश्मदीद दावा करता है कि उसने दिशा को नीचे फेंकते हुआ देखा है तो वह इस मामले का गवाह बनेगा.#ExposeDishaSalianCase #DeshKiBahas
Advertisment