New Update
Advertisment
हार कर भी कैसे 'जीत' गए चिराग? इस बार नीतीश को कितना नुकसान हुआ? नतीजों के बाद भी क्यों निशाने पर नीतीश? इन सवालों पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, ये हर बार कहते हैं कि जीते तो ईवीएम सही और हारे तो ईवीएम गलत. राहुल गांधी तो कुछ भी बोल सकते हैं. एक तरफ आलू डालो दूसरे तरफ सोना निकलेगा. कांग्रेस जिन राज्यों में चुनाव जीती है तो राहुल गांधी क्या चाहते हैं कि उसे कैंसिल कर दी जाए. इस आधार पर कोई वोट नहीं देता है कि चुनाव जीत गए तो हंसी, अगर हार गए तो रोने लगते हैं.#ModiMagic #DeshKiBahas