देश की बहस कार्यक्रम में राजनीतिक विश्लेषक ममता काले ने कहा कि जब बिहार पुलिस ने मुंबई आकर दिशा सालियान की संदिग्ध मौत की फाइल मांगी तो मुंबई पुलिस ने कहा वो तो डिलीट हो गई. इन लोगों ने सुशांत जैसी मिस्टीरियस डेथ के बावजूद विसरा रिपोर्ट तक रखना उचित नहीं समझा. कूपर हॉस्पिटल पर एम्स ने प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए है. एक बात और विसरा रिपोर्ट में साफ हो गई है कि सुशांत के शरीर में ड्रग्स नहीं पाया गया था.
#KanganaRanaut #SanjyaRaut #BMC #BombayHighCourt