सेक्युलरों के दबाव में दिल्ली दंगों पर किताब क्यों रुकी? दिल्ली दंगे की किताब आने से कौन डरा? किताब से अभिव्यक्ति की आज़ादी को कैसे खतरा? ब्लूम्सबरी इंडिया को किताब छापने से किसने रोका? 'शाहीनबाग' को चमकाएंगे, दंगे की किताब पर रोक लगाएंगे? इस मुद्दे पर लेफ्ट नेता विवेक श्रीवास्तव ने कहा, बिना तथ्यों की किताब लिखी गई. दिल्ली दंगों पर कंट्रोवर्सियल किताब लिख कर नेशनल टीवी पर बोलने आई हैं. मैं इस बात को मानता हूं कि देश के अंदर फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन को सपोर्ट करना चाहिए. क्या आपको ये नहीं लगता है कि आपकी किताब प्रो बीजेपी है. आपने कपिल शर्मा को चीफ गेस्ट क्यों बनाया, अगर ये एक न्यूट्रल किताब थी तो अच्छी छवि के लोगों को वहां बुलाना चाहिए.
#दिल्ली_दंगों_का_सच #DeshKiBahas #Delhiriot