Desh Ki Bahas : मुगलों को क्‍यों पूजता रहा भारत का इतिहास?

author-image
Publive Team
New Update

34 साल बाद देश की शिक्षा नीति में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. आज पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे फ्यूचर पर फोकस करने वाला बताया. मगर बड़ा सवाल यह है कि क्‍या देश के इतिहास को भी बदलने की भी जरूरत है. भारत में लंबे समय से कहा जा रहा है कि इतिहास में जरूरी तथ्‍य गायब हैं. सीबीआई के पूर्व निदेशक एम नागेश्‍वर राव ने दावा किया कि भारत के इतिहास से छेड़छाड़ हुई है. भारत के इतिहास में क्‍यों होता रहा मुगल काल का महिमा मंडन? 

Advertisment

#जाग_रहा_हिंदुस्तान #DeshKiBahas

Advertisment