New Update
केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP महामंडलेश्वर नवल किशोर दास ने कहा कि अयोध्या में रामराज होने वाला था लेकिन एक विदेशी महिला (मंथरा) की वजह से नहीं हो पाया था. आज एक बार फिर इतिहास दोहराए जाने की घड़ी नजदीक है लेकिन इस बार कोई मंथरा खीर में नमक नहीं डाल सकेगी. ये तो भगवान की कृपा है और संतों का आशीर्वाद है कि ये दिन हमारे निकट आ गया है.
Advertisment
#कांग्रेस_बनी_रामभक्त #DeshKiBahas