Desh Ki Bahas : बरेली से लेकर हैदराबाद तक लव जिहाद का जहर

author-image
Shailendra Kumar
New Update

कहीं मजहब के नाम पर धोखा तो कहीं प्‍यार के नाम पर खूनी साजिश. देश में ऐसी घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है. यूपी के कानपुर में लव जिहाद की घटनाओं की एसआईटी जांच चल ही रही थी कि अब बरेली से ऐसी घटना सामने आई है. आरोपी बिलाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बिलाल की चंदन और तिलक लगाए तस्‍वीर सामने आने के बाद हिंदू संगठनों में उबाल आ गया है. हालांकि लड़की के घरवालों की शिकायत पर पुलिस जांच मे जुट गई है. उधर, हैदराबाद में एलएलबी की छात्रा के कत्‍ल का इल्‍जाम उसके साथी छात्र पर लगा है. पुलिस का कहना है कि दोनों रिलेशनशिप में थे और लड़की शादी की बात करने उसके घर गई थी. ऐसे में सवाल यह है कि नाम और पहचान छिपाकर शादी की आड़ में क्‍या कोई गहरी साजिश रची जा रही है?

Advertisment

#Terror_Via_LoveJihad #DeshKiBahas

Advertisment