New Update
बॉलीवुड ड्रग्स गैंग के खिलाफ आवाज क्या उठी, एक खेमा उसे टारगेट करने की कोशिश में लग गया. जावेद अख्तर ने करण जौहर की पार्टी का खुलकर बचाव किया है. देश की बहस में सबसे पहले करण जौहर की पार्टी की जांच की मांग उठी थी. उधर, एनसीबी ने आज शुक्रवार को रकुलप्रीत सिंह, करिश्मा प्रकाश से पूछताछ की. करिश्मा प्रकाश ने दीपिका पादुकोण के पूरे राज खोल दिए, जिससे शनिवार को उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सवाल यह है कि ड्रग मामले की सख्त जांच क्यों नहीं होनी चाहिए?#रविकिशन_पर_निशाना_क्यों #DeshKiBahas
Advertisment