Desh Ki Bahas: हाथरस को भड़काने के बीच क्या इंसाफ़ की आवाज दब गई?

author-image
Sushil Kumar
New Update
Advertisment

हाथरस की निर्भया संघर्ष करते-करते जिंदगी की जंग हार गई. फिर वोटों को साधने की सियासत शुरू हो गई और इसके साथ पीएफआई के दंगा ब्रिगेड की एंट्री हो गई, जिस पर एक्‍शन किए जा रहे हैं. इस बीच हाथरस केस को नया मोड़ मिल गया है. जेल में बंद मामले के मुख्‍य अभियुक्‍त संदीप ने हाथरस के एसपी को पत्र लिखकर ऑनर किलिंग होने की बात कही है. आरोपियों के घरवाले भी बचाव के लिए दलीलें दे रहे हैं, जबकि पीड़िता ने अपने बयान में गैंगरेप की बात कही थी. हालांकि FSL रिपोर्ट में रेप की पुष्‍टि नहीं हुई. ऐसे में सवाल यह कि हाथरस केस परिवार बनाम परिवार में उलझती जा रही है.

#हाथरस_का_इंसाफ #DeshKiBahas

      
Advertisment