Desh KI Bahas : देवबंद की किताब, जिहाद का पाठ

author-image
Shailendra Kumar
New Update

देश में लंबे समय से मदरसों की भूमिका पर सवाल उठते रहे हैं, जब से असम सरकार ने मदरसों को लेकर कठोर फैसला लिया, उसके बाद से कथित सेक्‍युलर खेमे ने इस पर सवाल दागने शुरू कर दिए. मदरसों के बहाने महाकुंभ पर भी उंगली उठाई गई. साथ ही मजहबी तालीम के नाम पर मदरसों में चल रही जेहादी तामील पर सवाल अभी जस के तस हैं. सवाल यह है कि अल्‍लाह के नाम पर किसने मदरसों को बनाया जेहाद वाली फैक्‍ट्री?

Advertisment
Advertisment