मोबाइल टॉवर पर डिबेट हो रही है, किसानों की मौत पर बहस क्‍यों नहीं हुई : जसकरन सिंह

author-image
Shailendra Kumar
New Update

आंदोलन के बहाने 'सिस्टम' क्यों हाईजैक? आंदोलन की आड़ में 'अर्थतंत्र' को नुकसान क्यों? विरोध के नाम पर हुड़दंग, पंजाब में करोड़ों फोन ठप्प, इन मुद्दों पर अमृतसर किसान यूनियन के अध्यक्ष जसकरन सिंह ने कहा, आखिरकार ये प्रॉब्लम पैदा क्यों हुई इस पर भी सोचना चाहिए. जब टॉवर तोड़ दिए गए तो मीडिया से लेकर सरकार तक बात पहुंची लेकिन जिन किसानों की मौत इस आंदोलन में हुई उस पर क्यों नहीं डिबेट हुई.#मोबाइल_टावर_को_नुकसान_क्यों #DeshKiBahas

Advertisment
Advertisment