New Update
Advertisment
कोरोना बम फिर फूटने का जिम्मेदार कौन? क्या यूरोप जैसी गलती कर रहे हैं लोग? किसकी वजह से फिर कोरोना का सीरियल अटैक? इन सवालों पर सीनियर डॉक्टर मोहसिन वली ने कहा, आप लोगों ने जागरूकता के बावजूद लापरवाही बरती. आपने नाक और मुंह को नहीं बंद किया. जब हमने कहा था कि सर्दियां आने वाली हैं, कोरोना वायरस इसमें ज्यादा सक्रिय रहेगा, लेकिन लोगों ने मास्क पहनना भी कम कर दिया. आज का मौसम 17 डिग्री था, जैसे-जैसे तापमान कम होगा, कोरोना परेशान करेगा. आप सिर्फ अपनी नाक और मुंह को ढक कर रखें और अपने पैरों पर काबू रखें.#IndiaFightsCorona #DeshKiBahas