फिल्म सिटी को लेकर फसाद क्यों हो रहा है? योगी के 'प्लान फिल्म सिटी' से उद्धव क्यों परेशान? क्या बॉलीवुड पर सिर्फ मुंबई का ही अधिकार? यूपी में 'मायानगरी' का सपना...हंगामा क्यूं है बरपा? इन सवालों पर एक्ट्रेस अंजना सिंह ने कहा, वर्ल्ड की सबसे अच्छी फिल्म सिटी सीएम योगी लेकर आ रहे हैं, इसके लिए मैं बधाई देती हूं. इस फिल्म सिटी के लिए सभी को समर्थन देना चाहिए. बॉलीवुड में किसी एक्टर-एक्ट्रेस से कोई हफ्ता नहीं वसूला जाता.#FilmCityInUP #DeshKiBahas