चीन मामलों के विशेषज्ञ प्रसून शर्मा ने कहा कि चाइना न सिर्फ बाहर, बल्कि अपने घर में भी घिरा हुआ है. पिछले दो-तीन में चीन के कई इलाकों में फिर वायरस फैलना लगा है. इससे चाइना में बहुत रोष व्याप्त है. पहली बार चाइना ने अपना जीडीपी लक्ष्य नहीं रखा है, क्योंकि इस बार चीन का जीडीपी गिरा है.
#GDPChina #India #Indo-ChinaRelation