बच्‍चे मौलवी बनेंगे या इंजीनियर, हम पहले से क्‍यों तय करें : अपराजिता सारंगी

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Advertisment

मदरसों में फंसने के बाद विक्टिम कार्ड क्यों खेला जा रहा है? मदरसे को महाकुंभ से क्यों जोड़ा? उदित राज क्या हिंदुओं से चिढ़ते हैं? इन मुद्दों पर बीजेपी प्रवक्ता अपराजिता सारंगी ने कहा, असम के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि नवंबर में 641 मदरसे बंद कर दिए जाएंगे और 100 संस्कृत स्कूल भी बंद किए जाएंगे. मुझे लगता है कि अगर ये धर्मनिरपेक्ष देश है तो सरकारी खर्चे पर धार्मिक शिक्षा क्यों दी जाए. बच्चों को लेकर हम कैसे पहले से कोई निर्णय नहीं तय कर सकते हैं. कोई बच्चा मौलवी बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर. #BanMadarsa_SaveNation #DeshKiBahas

      
Advertisment