बॉलीवुड का अंडरवर्ल्ड से बहुत बुरा कनेक्शन है : RSN सिंह

author-image
Shailendra Kumar
New Update

RAW के पूर्व अधिकारी Rsn सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों का बॉलीवुड में काफी गहरा कनेक्शन है . जिस आदमी का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन हो उसे देखना भी नहीं चाहिए. दाऊद और अंडरवर्ल्ड से लोगों को धमकी मिलती है कि भजन सॉग मत मनाओ. गुलशन कुमार के बाद आज तक कोई भी भजन सॉग नहीं बना. मैं अपने बच्चों से अपील करना चाहता हूं कि अगर बॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हो तो फूंक-फूंक कदम रखना. बॉलीवुड का अंडरवर्ल्ड से बहुत बुरा कनेक्शन है.

Advertisment

#Bollywood_ISI_Connection #DeshKiBahas

Advertisment