विस्तारवादी नीति जैसे चीन के डीएनए में घुसी हुई है. दूसरे देशों की जमान को हड़प लेना चीन की नीति है. अब हिंदुस्तान की जमीन पर चीन की निगाह टिकी हुई है. चीन की निगाह से जमीन को बचाने के लिए भारत की फौज जुटी हुई है. इसके साथ ही अब पूरी दुनिया भारत के साथ आकर खड़ी हो गई है. जयपुर के दर्शक दीपक चौहान का कहना है कि सभी पार्टियों को इस समय पीएम मोदी का समर्थन करना चाहिए.