भारत में पाकिस्तान जैसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, SDPI पर जल्द लगेगा बैन : GVL नरसिम्हा राव

author-image
Harish Saxena
New Update

BJP प्रवक्ता GVL नरसिम्हा राव ने बेंगलुरु दंगों पर कहा कि ये अचानक हुई घटना नहीं है. ये साजिश के तहत कराई गई है. पुलिस थाने और विधायकों के घर जलाना SDPI और कांग्रेस का यह तौर तरीका है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी SDPI पर बैन लगेगा. भारत में पाकिस्तान जैसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisment

#BengaluruRiots #DeshKiBahas

Advertisment