New Update
पाकिस्तान में मोदी का डर के आगे इमरान खान का सरेंडर, कांप रहा था बाजवा, परेशान था कप्तान, पाकिस्तान ने कबूला 'पुलवामा' का गुनाह, इन मुद्दों पर भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल केके सिन्हा ने कहा, 93 हजार सैनिक और उसका लेफ्टिनेंट जनरल नियाजी की पैंट ढीली हो गई थी, ऐसा पूरे विश्व में किसी दूसरे देश के साथ नहीं हुआ था. आपके जवानों ने हमारे पैर छुए और कहा कि मुशर्रफ तो कहता था कि यहां आतंकी बैठे हैं. उसके सात साल बाद आपका मुशर्रफ कहता है कि वो तो हमारी ऑर्मी थी. बालाकोट भारत में नहीं है और न ही का विवादित क्षेत्र है. ये पाकिस्तान के खैबरपख्तूनवा का हिस्सा है जहां घुसकर हमने एयर स्ट्राइक की थी. #AbhinandanModi #DeshKiBahas
Advertisment