Delhi News : जेनेटिक रोग से ग्रसित डेढ़ साल के कनव को 17 करोड़ का इंजेक्शन लग गया, Delhi के CM अरविंद केजरीवाल जेनेटिक स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी (एसएमए) से ग्रसित कनव से मिलने के लिए नजफगढ़ के नंगली सकरावती स्थित उनके घर पहुंचे और उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली.