जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) सोमवार को बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिए गए हैं. नए अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी मुख्यालय पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. स्वागत समारोह में संगठन के मंत्री, केंद्रीय मंत्री समेत अमित शाह और पीएम मोदी शामिल हुए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने जेपी नड्डा को बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि राजनीति की जो भी मर्य़ादाएं हैं, उन्हें पूरी तरह से पालन करेंगे.