News Nation Logo

Delhi : मनीष सिसोदिया ने पुलिस पर उठाया सवाल, कहा पुलिस को कंट्रोल करे बीजेपी

Updated : 16 December 2019, 10:04 AM

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) के खिलाफ दिल्‍ली में फैली हिंसा के दूसरे दिन सोमवार को मेट्रो की व्‍यवस्‍था सुचारू कर दी गई. मेट्रो स्‍टेशनों के एंट्री और एग्‍जिट गेट खुल गए हैं. उधर, रात में डिटेन किए गए छात्रों को सुबह होने से पहले ही छोड़ दिया गया. एक दिन पहले कालिंदी कुंज से शुरू हुई हिंसा जामिया नगर, न्‍यू फ्रेंड्स कॉलोनी तक पहुंच गई थी. इस दौरान पुलिसवालों पर हमले किए गए. डीटीसी की तीन बसों को फूंक दिया गया और कुछ बाइकों में भी आग लगा दी गई. इस हिंसा में दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों समेत कई पुलिसवाले घायल हुए हैं. एक पुलिसवाले की आईसीयू में होने की बात कही जा रही है. हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने साउथ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.