दिल्ली का दिल कहे जाने वाले नई दिल्ली जिले में स्थित कनॉट प्लेस में बुधवार तड़के पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हो गया. मुठभेड़ में दोनो तरफ से गोलियां चलीं, जिसमें गोली लगने से घायल बदमाश और उसके साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया. मुठभेड़ बुधवार तड़के करीब पांच बजे शंकर मार्केट में हुई. नई दिल्ली जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, 'मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश मौके पर ही दबोच लिए गए. एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तार किए गए तीन में से जिन दो बदमाशों के गोलियां लगीं हैं, उनके नाम सलीम और इस्माइल, वहीं तीसरे बदमाश का नाम साऊद पता चला है