राजधानी दिल्ली में स्थित देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में मौजूद स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की गई है. मूर्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अराजक तत्वों के बारे में फिलहाल मालूम नहीं चल सका है, जिसकी तलाश की जा रही है. स्वामी विवेकानंद की मूर्ति तोड़ने के पीछे सीधे तौर पर विश्वविद्यालय का माहौल खराब करने की कोशिश लग रही है. फिलहाल स्वामी विवेकानंद की क्षतिग्रस्त मूर्ति को ढक दिया गया है. बता दें कि अभी हाल ही में JNU के छात्र-छात्राओं ने हॉस्टल की फीस में हुई बढ़ोतरी के बाद जमकर हंगामा काटा था, जिसके बाद सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया था.