गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बुधवार को दोपहर में नागरिकता संशोधन बिल पेश कर दिया. लोकसभा ने पहले ही इस बिल को भारी बहुमत से मंजूरी दे दी है. बिल पेश करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मैं ऐसा ऐतिहासिक बिल पेश कर रहा हूं. इस बिल से यातना झेल रहे लोगों के परिवार की रक्षा होगी. कई सालों जो यातना झेल रहे है, यह बिल उन्हें नई किरण दिखाने वाला है. अमित शाह ने कहा, बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में इस बात का जिक्र किया है. जो लोग कह रहे हैं कि बीजेपी वोटबैंक की राजनीति कर रही है, उसे जनता की मंजूरी हासिल है. हमने घोषणापत्र में लिखा था कि हम पड़ोसी देशों में धर्म के आधार पर प्रताड़ित लोगों को नागरिकता देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. नॉर्थ ईस्ट के मुद्दों को भी हम देख रहे हैं