जामिया कांड (Jamia Case) में पुलिस की हुई छीछालेदर के बाद दक्षिण-पूर्वी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कुमार ज्ञानेश (Kumar Gyanesh) का तबादला कर दिया गया है. सोमवार को दिल्ली सरकार के गृह विभाग (Home Department) द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के 10 और अधिकारियों के नाम शामिल हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस मुख्यालय इस स्थानांतरण सूची और कुमार ज्ञानेश के तबादले को 'रुटीन' मान रहा है. इस आशय की अधिकृत सूचना दिल्ली सरकार के गृह विभाग के उपसचिव (गृह-1) की ओर से सोमवार को जारी की गई. जारी स्थानांतरण आदेश में दिल्ली पुलिस के कुल 11 अधिकारियों के नाम दर्ज हैं. इन 11 नामों में पांच आईपीएएस और छह अधिकारी दानिप्स (दिल्ली, अंडमान एवं निकोबार द्वीप पुलिस) सेवा के हैं