शीतलहर की चपेट में हिंदुस्तान, जानलेवा बना कोहरा, ड्राइविंग के दौरान टू-व्हीलर बरतें सावधानियां

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

शीतलहर के साथ देश के कई शहर कोहरे की चपेट में आ चुके है. घने कोहरे की वजह से कई जगह सड़क हादसे देखने को मिल रहे है. टू-व्हीलर और गाड़ी चलाने वालों को कोहरे ने परेशानी बढ़ा दी है. ड्राइविंग के दौरान सावधानी बरतना ही आपको सड़क हादसों से बचा सकता है. ठंड में बाहर निकलने से पहले कान, हाथ और सिर ढक कर ही बाहर निकलें. आगे, पीछे की गाड़ी से उचित दूरी बनाए रखे. ड्राइव करते समय फॉग लाइट ऑन रखे. कार की हेडलैंप को लो-बीम पर रखें. इसके साथ ही ओवरटेक करने की जल्दबाजी न करें.

      
Advertisment