Delhi NCR Weather: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार शाम हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल गई. लेकिन आंधी-तूफान ने लोगों की मुसीबत भी बढ़ा दी. दरअसल, शुक्रवार देर शाम दिल्ली-एनसीआर में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया. इसके बाद राजधानी में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान आया. जिसके चलते कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए. जिसने यातायात को प्रभावित कर दिया. इस दौरान कुछ स्थानों पर बाइक और कार भी पेड़ों और बिजली के पोल की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत ये रही कि इल सबके बावजूद कहीं से भी किसी के हताहत या घायल होने की खबर सामने नहीं आई.