New Update
Advertisment
देश की राजधानी दिल्ली में एक युवक की गैर धर्म की किशोरी से दोस्ती को लेकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि राहुल बीए सेकंड ईयर का छात्र था और ट्यूशन पढ़ाया करता था. अपने ही इलाके से कुछ दूर जहांगीरपुरी के रहने वाली लड़की से राहुल का प्रेम संबंध था. जब इसके बारे में लड़की के घरवालों को पता चला तो कथित तौर पर उन्होंने राहुल की पीटकर हत्या कर दी
#Delhimurder #Adarshnagarmurder #Adarshnagarnews