Delhi Mosque Stone Pelting:Faiz-e-Ilahi मस्जिद के पास Bulldozer एक्शन पर बवाल क्यों?MCD Delhi Police

Delhi Mosque Stone Pelting: सवाल यह है कि क्या तुर्कबान गेट पर हुए पथराव के पीछे दंगे की बड़ी साजिश थी? क्या जो कारवाई कोर्ट के आदेश पर हो रही है उसके विरोध में भी पथराव किया जाएगा?

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Delhi Mosque Stone Pelting: सवाल यह है कि क्या तुर्कबान गेट पर हुए पथराव के पीछे दंगे की बड़ी साजिश थी? क्या जो कारवाई कोर्ट के आदेश पर हो रही है उसके विरोध में भी पथराव किया जाएगा?

Delhi Mosque Stone Pelting: सवाल यह है कि क्या तुर्कबान गेट पर हुए पथराव के पीछे दंगे की बड़ी साजिश थी? क्या जो कारवाई कोर्ट के आदेश पर हो रही है उसके विरोध में भी पथराव किया जाएगा? क्या मौके पर सपा सांसद को देखा जाना सियासी साजिश की तरफ इशारा करती है? क्या फैज इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने में प्रशासन ने जल्दबाजी की? यह कुछ ऐसे सवाल हैं जो हम अपनी डिबेट पर आज रखेंगे और हमारे साथ बहुत ही खास पैनल इस डिबेट पर जुड़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी से गोपाल अग्रवाल साहब, आम आदमी पार्टी से राका राखी बिलान, हाफिज नूर अहमद अजरी साहब, मुफ्ती समून कासमी साहब, विजय शंकर तिवारी साहब, तारिक खान साहब मैं आप सबको बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं.

Advertisment

आप न्यूज़ नेशन के मंच पर आए. सबसे पहले अजहरी साहब से सवाल यह जो बार-बार कहा जा रहा है कि साहब मंदिर और मस्जिद और मदरसों को निशाना बनाया जा रहा है. बट यह तो प्योरली कोर्ट का आर्डर था और एमसीडी उसे इंप्लीमेंट कर रहा था. कोर्ट ने डायरेक्ट थोड़ी ना फैसला अपना दे दिया कि मस्जिद हटा लो यहां से. एमसीडी के लोगों ने वहां उसके उसके खिलाफ याचिका दायर की होगी ना. तो उसको उसको गलत ठहराने के लिए जो भाजपा की सरकारों से पहले भी बहुत सारी सरकारें थी. 

Sawal hai Bawal Hai
Advertisment