खंडवा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां दिनदहाड़े कट्टा अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पदम नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
खंडवा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां दिनदहाड़े कट्टा अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पदम नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ईरानी गैंग से जुड़े हुए हैं और देश के अलग-अलग हिस्सों में नकली पुलिस बनकर वारदात को अंजाम देते थे.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पिछले महीने एक व्यापारी से लूट की थी, जिसका उन्होंने पूछताछ के दौरान जुर्म कबूल कर लिया है. खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है.
एसपी ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान लूट में गए मशरूखे की बरामदगी के लिए टीम भेजी जाएगी. जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने सिहोर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में भी अपराध किया था, जहां की पुलिस उन्हें तलाश रही थी. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई और मामलों का खुलासा होगा. मामले का सफल खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹100 का नगद इनाम देने की घोषणा भी की गई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us