Bihar News: पटना में छापेमारी, मिला 500 ग्राम ड्रग्स; देसी कट्टे सहित गहने भी बरामद

Bihar News: पुलिस ने एक महिला समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह पूरा मामला एनडीपीएस एक्ट से जुड़ा है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Bihar News: पुलिस ने एक महिला समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह पूरा मामला एनडीपीएस एक्ट से जुड़ा है.

Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बाद नशे के नए नेटवर्क पर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में दानापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी छापेमारी की है. यह कार्रवाई मनेर थाना क्षेत्र में की गई, जो दानापुर अनुमंडल के अंतर्गत आता है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन से चार घरों की तलाशी ली, जहां से करीब 500 ग्राम ड्रग्स, 500 ग्राम चरस, एक देसी कट्टा, मैगजीन, लगभग 12 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने बरामद किए गए.

Advertisment

इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह पूरा मामला एनडीपीएस एक्ट से जुड़ा है और बरामद नकदी व आभूषणों की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस की एक टीम लगातार छापेमारी कर रही है. पूरे मामले का विस्तृत खुलासा पुलिस कल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेगी.

Bihar Patna
Advertisment