Crime Control: सावधान ! कार्ड क्लोनिंग के जरिए अकाउंट से चंद मिनटों में गायब हो सकते हैं आपके पैसें
Updated : 05 November 2019, 11:18 PM
कार्ड क्लोनिंग या एटीएम क्लोनिंग के जरिए आपके बैंक से पैसे गायब हो सकते हैं और आपको इस बात की जानकारी भी नही लगेगी. नोएडा से एक ऐसा ही केस सामने आया है जब एक टीचर के अकाउंट से 40 हजार रुपए कार्ड क्लोनिंग के जरिए निकाल लिए गए.