Gorakhpur: बास्केटबॉल में CM Yogi ने आजमाया हाथ, गुब्बारे छोड़कर टूर्नामेंट की शुरुआत की

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गौरखपुर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने गुब्बारे छोड़कर टूर्नामेंट की शुरुआत की.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गौरखपुर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने गुब्बारे छोड़कर टूर्नामेंट की शुरुआत की.

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गौरखपुर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने गुब्बारे छोड़कर टूर्नामेंट की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा-  'मैं सबसे पहले मकर संक्रांति से प्रारंभ हुए ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी बास्केटबेर बॉल ओमेन टूर्नामेंट के आज के इस उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर पूर्वी जोन से जुड़े हुए 14 राज्यों के सभी प्रतिभागी टीमों का उनके मैनेजर और कोचेज का बाबा गोरखनाथ की इस पावन धरा पर उत्तर प्रदेश में आगमन पर हृदय से मैं स्वागत करता हूं। आप सभी का मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं. मैं धन्यवाद देता हूं भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय को जिन्होंने पूर्वी जोन के इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए दीनदल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का चुनाव किया है। गोरखपुर शिवतार महायोगी गोरखनाथ की पावन साधना स्थली के साथी भारत की आध्यात्मिक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का एक महानगर भी है, जनपद भी है। देश की अनेक महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी यह जनपद और यह क्षेत्र है।

Advertisment

यह जनपद जहां भारत की अत्यंत आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि का जनपद है। वहीं भारत के वैदिक साहित्य को वैश्विक मानचित्र पर प्रस्तुत करने का जो अभिनव कार्य पिछले 100 वर्षों से हो रहा है वह गीता प्रेस बीसी गोरखपुर में स्थित है। भारत की आजादी के आंदोलन को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने वाले महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल शहीद बंधु सिंह इस धरती से किसी ना किसी रूप में जुड़े रहे हैं।

आजादी के आंदोलन का चोरी चोरा की वह घटना जिसने विदेशी हुकूमत की चूलों को हिलाने का काम किया था उसका संबंध भी इसी जनपद से है। हिंदी साहित्य के महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद के कर्मस्थली रही है। ऐसे अनेक विभूतियों से संबंध रखने वाली इस पावन धरा पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के उच्चतम से उच्च शिक्षा के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है। और इस महत्वपूर्ण केंद्र में आज देश के पूर्वी जोन के 14 राज्यों की 31 टीमें इस बास्केटबॉल प्रतियोगिता के साथ इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए यहां पर उपस्थित हुए हैं।

Uttar Pradesh
Advertisment