अवैध घुसपैठियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में बड़ा ऑपरेशन, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेशभर में शुरू किए गए टॉर्च ऑपरेशन के तहत वाराणसी के सिगरा स्थित माधोपुर इलाके में पुलिस ने मंगलवार को व्यापक जांच अभियान चलाया.

author-image
Ravi Prashant
New Update

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेशभर में शुरू किए गए टॉर्च ऑपरेशन के तहत वाराणसी के सिगरा स्थित माधोपुर इलाके में पुलिस ने मंगलवार को व्यापक जांच अभियान चलाया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेशभर में शुरू किए गए टॉर्च ऑपरेशन के तहत वाराणसी के सिगरा स्थित माधोपुर इलाके में पुलिस ने मंगलवार को व्यापक जांच अभियान चलाया. यहां अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे लोगों के बारे में सूचना मिली थी कि इनमें रोहिंग्या या बांग्लादेशी घुसपैठियों के होने की आशंका है. जांच के दौरान पुलिस को लगभग 30 से 35 परिवार मिले, जो स्वयं को पश्चिम बंगाल के वीरभूम और वर्धमान जिलों का निवासी बता रहे थे. अधिकांश के पास आधार कार्ड, वोटर आईडी सहित सरकारी दस्तावेज मौजूद पाए गए, जिन पर पश्चिम बंगाल का पता दर्ज है.

Advertisment

स्थानीय लोगों ने बताया कि वे 20 से 40 वर्षों से यहां रह रहे हैं और कबाड़ बीनने व मजदूरी जैसे कार्य करते हैं. कई परिवारों ने दावा किया कि उन्हें यहां एक स्थानीय नेता ने अस्थायी रूप से बसाया था. पुलिस दस्तावेजों का सत्यापन कर यह पता लगा रही है कि वे किस आधार पर उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे हैं और क्या इनमें कोई अवैध रूप से रह रहा है.

डीसीपी ने बताया कि सभी परिवारों का रिकॉर्ड संकलित किया जा रहा है और यदि कोई व्यक्ति अवैध घुसपैठिया पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस टीम पूरे क्षेत्र में छानबीन जारी रखे हुए है.

ये भी पढ़ें- Illegal Immigrants in UP: घुसपैठियों के खिलाफ योगी का ताबड़तोड़ एक्शन, जनता ने किया बड़ा ऐलान!

Uttar Pradesh
Advertisment